Vodafone ने बाजार में उतरा ये जबरजस्त प्रीपेड प्लान, जानिए क्या है खास.
(Vodafone rolled out this massive prepaid plan, know what is special)वोडाफोन लगातार प्रीपेड प्लान्स में बदलाव कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने 399 रुपये वाले प्लान को बदल दिया है. कंपनी ने इसमें डेटा के फायदों को कम कर दिया है, वहीं वैलिडिटी को थोड़ा सा बढ़ाया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने 396 रुपये वाला एक नया प्रीपेड प्लान भी पेश किया है. जिसके फायदे पुराने 399 रुपये वाले प्लान्स की तरह ही हैं.
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, नए 396 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 1.4GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 69 दिनों की रखी गई है.399 रुपये वाले प्लान में अब वोडाफोन की ओर से रोज 1GB डेटा दिया जा रहा है. पहले इसी प्लान में रोज 1.4GB डेटा मिलता था. साथ ही इस प्लान में अब सभी ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. पहले 399 रुपये वाले ओपन मार्केट प्लान में रोज 1.4GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS दिया जाता था. इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की थी. हालांकि कुछ वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स को इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी.
No comments:
Post a Comment