UPSSSC:- चकबंदी लेखपाल पदों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त - Find Any Thing

RECENT

Sunday, March 10, 2019

UPSSSC:- चकबंदी लेखपाल पदों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त

UPSSSC:- चकबंदी लेखपाल पदों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त

UPSSSC:- Prohibition recruiting process of consolidation writers posts

शासन ने चकबन्दी लेखपाल के 1364 सीधी भर्ती के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी के एक भी पद का विज्ञापन न निकाले जाने के कारण भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

इन 1364 पदों में अनारक्षित श्रेणी के 1002 तथा अनुसूचित जाति श्रेणी के 362 पदों का विज्ञापन निकाला गया था। चकबन्दी लेखपालों की सीधी भर्ती के विज्ञापित कुल पदों में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के पदों का विज्ञापन किन परिस्थितियों में नहीं किया गया, यदि इस श्रेणी के आरक्षण कोटा पहले से ही भरा है तो ऐसा क्यों है, इसकी जांच का भी फैसला लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने चकबंदी आयुक्त को पत्र लिखकर शासन द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से इस भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए और भर्ती के संबंध में पूर्व में जारी विज्ञापन के शीघ्र निरस्तीकरण की कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही कार्रवाई से शासन को अवगत कराने का निर्देश दिया है।

No comments:

Post a Comment

Pages