TikTok पर लगा इतने करोड़ का जुर्माना, 13 साल से कम उम्र के सभी बच्चों का होगा वीडियो डिलीट.
(TikTok fined so many million, all children under 13 years of video will be deleted)चीन की वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप TikTok पर अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन ने 40.39 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
TikTok पर आरोप है कि उसने 13 साल से कम उम्र वाले बच्चों से गैरकानूनी तरीके से ईमेल, एड्रेस और फोटो के बारे में जानकारी हासिल की है.
TikTok ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि वह जल्द ही सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाएगा. फेडरल ट्रेड कमीशन ने जानकारी दी है कि TikTok उन सभी बच्चों का वीडियो डिलीट करेगा, जिसकी उम्र 13 साल से कम है. हालांकि, TikTok का कहना है कि हमने सुरक्षा और बच्चों को ध्यान में रखते हुए अमेरिका और यूके में you are in control नाम से एक वीडियो तुतिरियल की शुरुआत की है, जिसमें बताया गया है कि इसे कैसे कंट्रोल कर और इस्तेमाल कैसे करें. भारत में इस समय वीडियो शेयरिंग और लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स के यूजर्स की संख्या और कारोबार लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में जानकारी मिली है कि इस समय भारत में तकरीबन 5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं, जिसमें से 40 फीसदी यूजर्स भारतीय ही हैं. बता दें कि गूगल का यह नियम है कि इन ऐप्स का 13 साल से कम उम्र के बच्चे प्रयोग न करें.
No comments:
Post a Comment