दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहर में से सबसे जहरीली है यूपी के इन शहरों की हवा.
(The most poisonous of the world's top 10 polluted cities is the winds of these cities of UP)प्रदूषण पर आई एक ताजा रिपोर्ट में भारत दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा प्रदूषित देश के रूप में सामने आया है.
दुनिया के 21 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में भारत के 16 शहर हैं. इनमें गुरुग्राम पहले, गाजियाबाद दूसरे, नोएडा छठे और यूपी की राजधानी लखनऊ नौवें स्थान पर है.गुरुग्राम का औसत प्रदूषण स्तर (पीएम 2.5) 135.8 जबकि लखनऊ का 115.7 आंका गया है. इस सूची में टॉप-21 में यूपी के सबसे ज्यादा 7 शहर सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र है.
दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रैंकिंग जारी करते हुए ग्रीन पीस और स्विट्ज़रलैंड की कंपनी आईक्यूएयर विजुअल ने दी है.यह रैंकिंग साल 2018 में क्षेत्रीय स्तर पर जुटाए एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर जारी की गई है. इसे वायु में प्रदूषित कणों यानि पार्टिकुलेट मैटर के घनत्व के आधार पर तैयार किया गया है.
इस सूची में दिल्ली 11वां नंबर पर है. इन सभी शहरों में पीएम 2.5 के बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचने के लिए औद्योगिक, घरेलू कचरा, कार, ट्रक व बसों से निकलने वाले जहरीली धुएं को कारण बताया गया है.
साथ ही पराली और बायोगैस पदार्थों को जलाए जाने को भी प्रदूषण को बढ़ाने का बड़ा कारण माना गया है.
साथ ही पराली और बायोगैस पदार्थों को जलाए जाने को भी प्रदूषण को बढ़ाने का बड़ा कारण माना गया है.
No comments:
Post a Comment