फिल्म स्काई इज पिंक की शूटिंग खत्म हो गई है
Shooting of the film Sky Is Pink is over
फिल्म स्काई इज पिंक की शूटिंग खत्म हो गई है. पूरी टीम आइलैंड में थी प्रियंका चोपड़ा संग सोनाली बोस
इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद अब बॉलीवुड वापसी के लिए तैयार हैं| वे फिल्म स्काई इज
पिंक से वापसी करने जा रही हैं. बता दें कि फिल्म के शूटिंग के लिए सभी कलाकार अंडमान आइलैंड थे कि
खूबसूरत नजारों को अलविदा, अंडमान में बिताया गया एक महीना अद्भुत था एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी
अंडमान में फिल्म की शूटिंग का पूरा आनंद उठाया. उन्होंने कास्ट के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा आवर
स्काई इज पिंक इसके अलावा फिल्म की निर्देशक सोनाली बोस ने भी शूटिंग सेट से कई सारी अनसीन फोटोज
शेयर की हैं.
No comments:
Post a Comment