रिलायंस JioPhone2 की सेल शुरू, जानिए क्या है खास - Find Any Thing

RECENT

Thursday, March 07, 2019

रिलायंस JioPhone2 की सेल शुरू, जानिए क्या है खास

रिलायंस JioPhone2 की सेल शुरू, जानिए क्या है खास.

(Reliance JioPhone2 launches cell, know what is special)

अगर आपने रिलायंस JioPhone2 नहीं खरीद पाएं हैं तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज दोपहर 12 बजे इस फोन की सेल कर रहा है, जिसे आप कंपनी के वेबसाइट jio.com से खरीद सकते हैं. बता दें कि कंपनी ने अपने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था.  इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 2,999 रुपये देना होगा, जिसमें अगर आप 49 रुपये 99 रुपये और 153 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी.  JioPhone2 में फुल कीबोर्ड के साथ हॉरिजेंटल स्क्रीन डिस्प्ले होगा. फुल कीबोर्ड में क्वार्टी कीपैड दिया गया है, जिससे टाइपिंग में काफी आसानी होती है. इस फोन में आपको 2.4 इंच का डिस्प्ले और 512MB का रैम मिलेगा. इसमें आपको 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा. JioPhone 2 में 2,000mAh की बैटरी होगी और यह KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसमें क्वार्टी कीपैड होगा. इस फोन में वॉयस असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड बटन होगा. यह फोन 24 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा. साथ ही, यह वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करेगा. कैमरे की बात करें तो फोन के रियर एंड में 2 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा.

No comments:

Post a Comment

Pages