रांची के असली सुपरस्टार विराट कोहली ने अपने नाम किया दर्जनों रिकॉर्ड
(Ranchi's real superstar Virat Kohli has done a dozen records in his name)विराट कोहली ने वनडे में 41वां शतक लगाया. ये वनडे में उनकी बैक-टू-बैक सेंचुरी थी.
इससे पहले उन्होंने नागपुर में भी धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी. रांची में विराट ने एडम ज़ाम्पा की गेंद पर धमाकेदार छक्का लगा कर शतक पूरा किया.सचिन तेंदुलकर ने 41 शतक लगाने में 369 पारियां खेली थी. लेकिन विराट ने ये कारनामा सिर्फ 217 पारी में ही कर दिया. विराट ने घरेलू मैदान पर पिछले 11 वनडे में 7 शतक लगाए हैं. यानी सिर्फ 4 वनडे में वो शतक से चूके हैं.
रांची के असली राजकुमार तो विराट कोहली है. उन्होंने यहां 192 की औसत से 384 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने बल्ले से दो शतक भी जड़े है.घरेलू मैदान पर विराट के बल्ले से ये 30वां शतक था. घरेलू मैदान पर सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल सचिन के नाम है. उन्होंने 42 शतक लगाए थे. वनडे में चेज़ करते हुए विराट के बल्ले से ये 25वां शतक था. विराट का चेज़ करते हुए ये छठा शतक था. घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये विराट का पांचवा शतक था. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी विराट ने घरेलू मैदान पर 5 शतक जड़े है.
No comments:
Post a Comment