पाकिस्‍तान में लोगों ने भारतीय समझकर अपने ही पायलट को दिया मार, जानें क्‍या है मामला - Find Any Thing

RECENT

Monday, March 04, 2019

पाकिस्‍तान में लोगों ने भारतीय समझकर अपने ही पायलट को दिया मार, जानें क्‍या है मामला

पाकिस्‍तान में लोगों ने भारतीय समझकर अपने ही पायलट को दिया मार, जानें क्‍या है मामला
People in Pakistan regard it as Indian, kill their own pilot, know what is the matter

पाकिस्‍तान का एक और झूठ सामने निकलकर आया है। इस झूठ को छिपाने के लिए उसने अपने पायलट की मौत पर भी पर्दा डाल दिया था।

पाकिस्‍तान और भारत के बीच फैले तनाव के बीच एक अंग्रेजी अखबार फर्स्‍ट पोस्‍ट ने लंदन के एक वकील के हवाले से पाकिस्‍तान के झूठ की कलई खोलकर रख दी है। खबर के मुताबिक 27 फरवरी को पाकिस्‍तान ने कहा था कि उसने भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। जबकि भारत का कहना है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्‍तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था, जिसका मलबा गुलाम कश्‍मीर में जाकर गिरा था।

अखबार की खबर भी भारतीय बयानों की पुष्टि करती दिखाई दे रही है। इसके मुताबिक उस दिन एक एफ-16 विमान मार गिराया गया था। इस विमान को विंग कमांडर शहाजुदृीन उड़ा रहे थे। विमान में आग लगने के बाद शहाजुद्दीन सफलतापूर्वक जमीन पर आ गए थे। लेकिन वहां पर स्‍थानीय लोगों ने उसे भारतीय पायलट समझकर बुरी तरह से मारा। जब तक सुरक्षाकर्मी उसको बचाकर अस्‍पताल लेकर गए तब तक पायलट की मौत हो चुकी थी। अखबार ने खबर लंदन के एक वकील खालिद उमर के हवाले से दी है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि विंग कमांडर शहाजुद्दीन पाकिस्‍तान एयरफोर्स की 19 स्‍क्‍वाड्रन शेरदिल से संबंधित थे। उनके पिता भी पाकिस्‍तान एयरफोर्स में डिप्‍टी चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ ऑपरेशन हैं। उनका नाम एयर मार्शल वसीमुद्दीन हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages