अब यात्रियों को नही होना पड़ेगा परेशान, ऐसे चेक करे रिजर्वेशन चार्ट - Find Any Thing

RECENT

Sunday, March 10, 2019

अब यात्रियों को नही होना पड़ेगा परेशान, ऐसे चेक करे रिजर्वेशन चार्ट

अब यात्रियों को नही होना पड़ेगा परेशान, ऐसे चेक करे रिजर्वेशन चार्ट.

(Now passengers will not have to worry, check these reservations chart)
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. रेलवे ने फाइनल रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन डालने का फैसला किया है. इसके जरिए आपको ये पता चल जाएगा कि किस ट्रेन में कितनी सीट खाली हैं. आप बड़ी आसानी से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट देख सकते हैं. यात्रियों को किसी भी ट्रेन में टिकट बुक करते समय सीटों का लाइव स्टेटस पता होगा.
अब चेक कर पायंगे रिजर्वेशन चार्ट:-
ट्रेन में चार्ट बनने के बाद रेलवे इसको IRCTC की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा. नए सिस्टम में ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले जो चार्ट बनेगा उसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. दूसरा चार्ट ट्रेन छूटने के 30 मिनट पहले उपलब्ध होगा. दूसरे चार्ट में पहले चार्ट के बाद कैंसिल हुई टिकटों के बाद खाली हुई सीट की जानकारी होगी.
बिना परेशानी के मिलेगी खाली सीट:-
इस चार्ट में खाली सीटों को देखकर आप टीटीई से सीधे सीट अलॉट करने के लिए कह सकते हैं. नया चार्ट मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों वर्जन में दिखेगा. खास बात ये है कि सीट की स्थिति देखने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट में लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी.
ऐसे चेक करें रिजर्वेशन चार्ट:-
  1. रिजर्वेशन चार्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको www.irctc.co.in की वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट में बुक योर टिकट वाली विंडो में सबसे नीचे पीएनआर स्टेटस के बगल में आपको चार्ट वैकेंसी का विकल्प दिखेगा.
  3. इस विंडो में आपको यात्रा से जुड़ी जानकारी डालनी है.
  4. आपको ट्रेन का नाम या नंबर, यात्रा की तारीख और बोर्डिंग स्टेशन की जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपको गेट ट्रेन चार्ट पर क्लिक करना होगा.
  5. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और विंडो खुलेगी.
  6. इस विंडो में सीट की श्रेणी होगी. मतलब स्लीपर क्लास, सेकंड सीटिंग, थर्ड एसी, सेकंड एसी. आपको जिस क्लास में यात्रा करना है उस पर क्लिक करें.
  7. इसमें किस स्टेशन से किस स्टेशन तक बर्थ खाली है इसकी जानकारी मिलेगी.
  8. इसके अलावा किस कोच में कौन सी बर्थ खाली है ये भी आपको दिखेगा.
  9. इसी विंडो में नीचे शेड्यूल लिखा होगा. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने ट्रेन का पूरा शेड्यूल सामने आ जाएगा.
  10. अब आपको पता चल जाएगा कि किस स्टेशन से कौन सी सीट खाली होगी.

No comments:

Post a Comment

Pages