नवजोत सिंह सिद्धू की शो में हो सकती है वापसी, पाकिस्तान पर दिया था ये विवादित बयान.
(Navjot Singh Sidhu's return may be on the show, Pakistan had given the controversial statement)नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा एक बयान की वजह से काफी विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद उन्हें शो से निकाले जाने की मांग तेज हो गई. विवाद बढ़ने की वजह से सिद्धू को शो से हटाकर अर्चना पूरन सिंह को उनकी जगह दी गई. चैनल की तरफ से सिद्धू को हटाए जाने की कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई. अर्चना पूरन सिंह ने शो के सिर्फ 20 एपिसोड के लिए ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के तहत सलमान खान भी सिद्धू के खिलाफ गर्म हुए मामले के ठंडा होने के इंतजार में हैं. लेकिन शो में सिद्धू की वापसी हो सकती है.सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकवादियों के कायराना हमले पर एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'आप इस हमले का दोष पूरे देश पर नहीं मढ़ सकते हैं. पूरे देश या किसी एक को इसका दोष देना ठीक नहीं है'. सिद्धू के इस ब्यान के बाद सोशल मीडिया पर मौजूद लोग काफी नाराज हो गए और बायकॉट सिद्धू की आवाज उठ गई. ऐसे में सवाल यही है कि अगर सिद्धू शो में वापसी करते हैं तो क्या 'द कपिल शर्मा शो' पर कोई फर्क पड़ सकता है.
No comments:
Post a Comment