फिर शुरू हो रहा है कौन बनेगा करोड़पति, इस बार कौन होगा करोड़पति.
(Kaun Banega Crorepati is starting again, this time who will be millionaires)फिर शुरू होने जा रहा है 'कौन बनेगा करोड़पति' लेकिन सवाल अमिताभ बच्चन नहीं कोई और पूछता नजर आएगा. अरे-अरे घबराइए नहीं.
ये हिंदी नहीं बल्कि मराठी शो होगा. 'कौन होनार करोड़पति' नाम से शुरू होने वाला ये शो KBC का मराठी वर्जन है. इस शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी नेशनल अवॉर्ड जीत चुके मशहूर डायरेक्टर नागराज मंजुले को मिली है.इस शो से जुड़ने को लेकर एक्साइटेड मंजुले ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक प्रोमो शेयर किया. इस प्रोमो में मंजुले वही बिग बी वाले स्टाइल में फ्रेम में आते हैं और अपनी हॉट सीट पर बैठते हैं. शो का सिग्नेचर म्यूजिक और वह 'टिक टिकी जी' की आवाज आपको बिग बी की याद दिलाएगी. फिल्म की शूटिंग के दौरान मंजुले को मराठी केबीसी होस्ट करने का ऑफर मिला. जाहिर सी बात है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के बीच में KBC को लेकर बिग बी से टिप्स जरूर लिए होंगे. बता दें कि यह मराठी केबीसी का तीसरा सीजन है.
No comments:
Post a Comment