भारतीय रेलवे जल्द दे रहा है 4791 रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाई फाई सुविधा - Find Any Thing

RECENT

Saturday, March 09, 2019

भारतीय रेलवे जल्द दे रहा है 4791 रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाई फाई सुविधा

भारतीय रेलवे जल्द दे रहा है 4791 रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाई फाई सुविधा.
(Indian Railways is offering a free Wi-Fi facility at 4791 railway stations soon)
रेलवे जल्द 4791 रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाई फाई सुविधा देने वाली है. रेलवे ने इसके लिए टाटा के साथ करार किया है. टाटा ट्रस्ट ने सीएसआर के तहत इसके लिए एक बड़ी राशि खर्च कर रही है. हॉल्ट स्टेशनों को छोड़ कर सभी स्टेशनों में वाई फाई सेवा उपलब्ध होगी.
6441 स्टेशनों में वाई फाई सेवा उपलब्ध होने जा रही है. फिलहाल 832 रेलवे स्टेशनों में वाई फाई सेवा उपलब्ध है.
मार्च 2019 तक 775 रेलवे स्टेशन यानी 1600 से अधिक स्टेशनों तक वाई फाई की सुविधा मिल जायेगी. 151 दिनों में 6441 रेलवे स्टेशन में वाई फाई की सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है जो पूरा होगा। यानी गणेश चतुर्थी से पहले यानी 2 सितंबर 2019 तक शत प्रतिशत रेलवे स्टेशनों में वाई फाई सेवा उपलब्ध हो जाएगी. रेल सेक्शन को वाई फाई जोन बना दिया है. इस पूरे रूट पर वाई फाई मुफ्त किया जा रहा है.

No comments:

Post a Comment

Pages