ICC बोला अगर BCCI को विश्व कप की मेजबानी करनी है तो दे टैक्स में छूट - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, March 06, 2019

ICC बोला अगर BCCI को विश्व कप की मेजबानी करनी है तो दे टैक्स में छूट

ICC बोला अगर BCCI को विश्व कप की मेजबानी करनी है तो दे टैक्स में छूट.

(If the BCCI wants to host the World Cup then the tax rebate)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपनी तिमाही बैठक में बीसीसीआइ से कह रहा था कि यदि उसे टी 20 वर्ल्ड कप 2021 और वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी करनी है तो उसे टैक्स में छूट देनी ही होगी|
आइसीसी की तरफ से कहा गया था कि अगर बीसीसीआइ ऐसा नहीं कर पाता है तो उसे मेजबानी से हाथ धोना पड़ जायगा|

आइसीसी की इस चेतावनी के बाद बीसीसीआइ ने साफ कर दिया है कि अगर वो चाहते तो विश्व कप का आयोजन भारत से बाहर करवा लें। बीसीसीआइ के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि आइसीसी चाहे तो भारत के विश्व कप की मेजबानी छीन सकता है।

 बोर्ड का कहना है कि टैक्स माफी का मालमा सरकार का है और इसके लिए उनकी मंजूरी की आवश्यकता होती है। इस तरह के दबाव में आकर हम आइसीसी की कोई मदद नहीं कर सकते।बीसीसीआइ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आइसीसी की तरफ से सबको साथ लेकर चलने की बात कही जाती है लेकिन ऐसा लगता है कि उसकी कोशिश भारत को नुकसान पहुंचाने की होती है। आइसीसी अपने सदस्यों के साथ अलग तरीके से बर्ताव करता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ टैक्स में छूट हासिल करने की कोशिश करने को कहा जाता है| लेकिन हमें कहा जाता है कि आपको टैक्स में छूट हासिल करना ही होगा। ऐसा नहीं हो सकता कि बीसीसीआइ इस पर राजी हो जाए। आइसीसी भले ही कहे कि वो सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करता है लेकिन उनका मकदस नुकसान पहुंचाना है|

No comments:

Post a Comment

Pages