शिव भक्तो के लिए खुशखबरी, जल्द खुलने वाले है केदारनाथ धाम मंदिर के द्वार - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, March 05, 2019

शिव भक्तो के लिए खुशखबरी, जल्द खुलने वाले है केदारनाथ धाम मंदिर के द्वार

शिव भक्तो के लिए खुशखबरी, जल्द खुलने वाले है केदारनाथ धाम मंदिर के द्वार .

(Good news for Shiva devotees, open doors to Kedarnath shrine temple)
उत्तराखंड के चार धामों में से एक केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट करीब छह महीने तक बंद रहने के बाद 9 मई को फिर से खुलेंगे.
हर साल अक्टूबर-नवंबर में बंद हो जाते हैं और छह महीने के अंतराल बाद अप्रैल-मई में फिर से द्वार खोल दिए जाते हैं.
कपाट खोलने की तारीख और समय की घोषणा भी कर दी गयी है. पुजारियों ने मंत्रोच्चारण और शंखध्वनि के बीच यह घोषणा की है. केदारनाथ मंदिर 9 मई को सुबह 5.35 बजे फिर से खुल जाएगा. बद्रीनाथ मंदिर को फिर से खोलने के लिए मुहूर्त की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, जो कि 10 मई है. केदारनाथ बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, जिन्हें सामूहिक रूप से चारधाम कहा जाता है.

No comments:

Post a Comment

Pages