फोर्ब्स लिस्ट जारी ऐमजॉन के जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, मुकेश अंबानी 13वें पायदान पर - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, March 06, 2019

फोर्ब्स लिस्ट जारी ऐमजॉन के जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, मुकेश अंबानी 13वें पायदान पर

फोर्ब्स लिस्ट जारी ऐमजॉन के जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, मुकेश अंबानी 13वें पायदान पर.

(Forbes list continues Amazeon's Jeff Bezos, world's richest man)
फोर्ब्स लिस्ट जारी हो चुकी है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स ऐमजॉन के जेफ बेजोस एशिया के सबसे अमीर शख्स और मुकेश अंबानी फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं. सूची में उन्होंने छह पायदान की छलांग लगाई है.

इस सूची में ऐमजॉन के मालिक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जबकि बिल गेट्स दूसरे और वारेन बफे तीसरे स्थान पर हैं.
बेजोस की संपत्ति पिछले एक साल में 19 अरब डॉलर बढ़कर 131 अरब डॉलर हो गई. मुकेश अंबानी (61 वर्ष) की संपत्ति 2018 में 40.1 अरब डॉलर थी जो कि बढ़कर 50 अरब डालर पर पहुंच गई है. दुनिया के अमीरों में पिछले साल वह 19 वें स्थान पर थे और इस साल वह छह स्थान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर आ गए हैं. इससे पहले 2017 की फोर्ब्स पत्रिका की अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी का स्थान 33वां था. फोर्ब्स की सूची में शामिल भारत के 106 अरबपतियों में मुकेश अंबानी सबसे आगे हैं. विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 22.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 36 वें स्थान पर हैं. प्रौद्योगिकी क्ष्रेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नाडर 82वें और आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल 91वें स्थान पर रहे.
पत्रिका में कहा गया है कि यह सूची आठ फरवरी के कंपनियों के शेयर मूल्यों और विनिमय दर के आधार पर तैयार की गई है. इसके प्रकाशन के कुछ दिन के भीतर ही कुछ लोग और धनी हो गए या उनकी संपत्ति कम हुई है. फार्ब्स के इस 33वें सालाना रैकिंग वाली सूची में 2,153 अरब पतियों के नाम है जबकि 2018 में इससे अधिक 2,208 लोगों के नाम थे. इस साल के अबपतियों की कुल संपत्ति 8,700 अरब डॉलर रही है, जबकि 2018 में उनकी कुल संपत्ति 9,100 अरब डॉलर थी.

No comments:

Post a Comment

Pages