Facebook Messenger में आया Dark Mode का फीचर, एक्टिवेट करते ही हो जायेगा बैकग्राउंड ब्लैक - Find Any Thing

RECENT

Sunday, March 03, 2019

Facebook Messenger में आया Dark Mode का फीचर, एक्टिवेट करते ही हो जायेगा बैकग्राउंड ब्लैक

Facebook Messenger में आया Dark Mode का फीचर, एक्टिवेट करते ही हो जायेगा बैकग्राउंड ब्लैक.

(Dark Mode comes in Facebook Messenger, activating it will be background black)
Facebook पिछले साल मई से ही अपने मैसेंजर में Dark Mode की टेस्टिंग कर रहा है. तब से कंपनी लगातार नए-नए फीचर्स ऐड कर रही है. अब कुछ यूज़र्स ने अपने मैसेंजर ऐप में डार्क मोड स्पॉट किया है. 
इसके लिए यूज़र को चैट में एक Moon (चांद) इमोजी भेजनी होगी. इमोजी भेजते ही इसमें ऊपर की तरफ ‘You found Dark Mode!’ पॉपअप दिखाई देगा.
इसके बाद यूज़र को मैसेंजर में दिए गए प्रोफाइल ऑप्शन पर जाना होगा. वहीं उन्हें अपनी फोटो के नीचे ही Dark Mode का ऑप्शन दिखाई देगा. हालांकि जैसे ही इस फीचर को Enable किया जा रहा है, वैसे ही एक पॉपअप आता है कि ‘इसपर अभी भी काम किया जा रहा है.

कैसा है ये Dark Mode:-
डार्क मोड फीचर इनेबल करने के बाद यूज़र्स की ऐप का बैकग्राउंड ब्लैक कलर का हो जाएगा. बैकग्राउंड ब्लैक होने के साथ ही टेक्स्ट व्हाइट कलर के हो जाएंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages