दिल्ली में कांग्रेस कर रही है आम आदमी पार्टी से गठबंधन की तैयरी, बुलाई सभी नेताओं की अहम बैठक.
(Congress in Delhi is preparing for coalition alliance with Aam Aadmi Party, important meeting of all leaders convened)दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना तेज हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी हेडक्वार्टर में सभी नेताओं और पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर चर्चा होगी. मीटिंग के बाद ही गठबंधन को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है. अब राहुल गांधी की मीटिंग को देखते हुए आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा उम्मीदवारों की प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी है. दोपहर 12 बजे ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी. AAP ने 2 मार्च को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली की सात में से छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. दिल्ली प्रदेश संयोजक व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि हाल ही में जंतर मंतर पर महागठबंधन रैली के बाद शरद पवार के घर पर हुई मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसी भी तरह के गठबंधन से साफ इनकार जाहिर किया था.
कौन हैं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार:-
पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से आतिशी मार्लेना, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे, उत्तर पश्चिम दिल्ली से गगन सिंह और नई दिल्ली लोकसभा सीट से बृजेश गोयल को टिकट दिया. वहीं सातवीं सीट पश्चिम दिल्ली की है.
No comments:
Post a Comment