आज पांच बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही लागू हो जाएगी आचार संहिता - Find Any Thing

RECENT

Sunday, March 10, 2019

आज पांच बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही लागू हो जाएगी आचार संहिता

आज पांच बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही लागू हो जाएगी आचार संहिता.

(Code of Conduct will be implemented as soon as the dates of Lok Sabha elections are announced at 5 o'clock)
निर्वाचन आयोग ने एक संवाददाता सम्मेलन प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. आज शाम करीब पांच बजे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है, और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो रहा है. ऐसे में तब तक नई सरकार का गठन जरूरी हो जाता है. 
चुनाव आयोग 17वीं लोकसभा के चुनाव कराने के लिए साजो-सामान की तैयारियां पूरी करने के अंतिम चरण में है. चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा इस वीकेंड तक या अगले हफ्ते की शुरुआत तक हो सकती है.
जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग हो चुकी है, इसलिए आयोग मई में समाप्त हो रही छह महीने की अवधि के अंदर यहां भी नए सिरे से चुनाव कराने के लिए बाध्य है. एक राय है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages