1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू,46 दिन तक भक्त कर सकेंगे शिव दर्शन - Find Any Thing

RECENT

Saturday, March 09, 2019

1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू,46 दिन तक भक्त कर सकेंगे शिव दर्शन

1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू,46 दिन तक भक्त कर सकेंगे शिव दर्शन 

(Amarnath Yatra begins from July 1, Amarnath Darshan will be for 46 days)

एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. और 46 दिनों तक चलेगी. अमरनाथ यात्रा शुरू होने की तारीख का फैसला राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में राजभवन में हुई श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में लिया गया. अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, यात्रा की तारीख और अवधि का फैसला श्री श्री रविशंकर कमेटी की सलाह के आधार पर लिया गया.

बोर्ड ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा की अवधि एक जुलाई (मासिक शिवरात्रि) से 15 अगस्त (श्रावण पूर्णिमा/रक्षा बंधन) तक यानी 46 दिन नियत किया है. 

बोर्ड ने पायलट आधार पर तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की मौजूदा व्यवस्था के अलावा प्रतिदिन सीमति संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण को मंजूरी दी है.

No comments:

Post a Comment

Pages