एयर इंडिया ने जारी किया नया फरमान, हर उड़ान की घोषणा के बाद करना होगा ये काम - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, March 05, 2019

एयर इंडिया ने जारी किया नया फरमान, हर उड़ान की घोषणा के बाद करना होगा ये काम

एयर इंडिया ने जारी किया नया फरमान, हर उड़ान की घोषणा के बाद करना होगा ये काम.

(Air India has issued a new decree, after the announcement of every flight, it will have to be done)

एयर इंडिया के क्रू सदस्यों को हर बार उड़ान की घोषणा करने के बाद जोश के साथ 'जय हिंद' कहना होगा. एयर इंडिया के ऑपरेशंस निदेशक अमिताभ सिंह द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है.
तत्काल प्रभाव से सभी क्रू को हर घोषणा के अंत में थोड़े से अंतराल के बाद तथा जोश के साथ 'जय हिंद' बोलना होगा. 
मौजूदा परामर्श 'देश के रुख' के साथ कर्मचारियों के लिए 'रिमाइंडर' है. लोहानी ने मई 2016 में अपने कर्मचारियों से कहा था, "विमान के कैप्टन को अकसर यात्रा के दौरान अपने यात्रियों से जुड़े होना चाहिए और 'जय हिंद' शब्दों के इस्तेमाल का जबरदस्त असर पड़ेगा." इसके अलावा कर्मचारियों को यात्रियों के साथ विनम्र होना चाहिए और हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखना अच्छी बात होगी. लोहानी ने कहा था, "केबिन क्रू को यात्रियों के विमान पर चढ़ने और उतरने के समय परंपरा के तौर पर उन्हें नमस्कार कहना चाहिए. चेहरे पर गुस्सा या नाराजगी के रत्तीभर भी भाव नहीं होना चाहिए.

No comments:

Post a Comment

Pages